स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप: बीकानेर ने ओवरऑल चेम्पियन ट्राॅफी पर किया कब्जा
बीकानेर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। छठी राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप जस्सुसर गेट स्थित मोहता जसवंत सिंह भवन बीकानेर में आयोजित की गई।
क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने मेडल सेरेमनी कार्यक्रम में कहा कि वियतनामी मार्शल आर्ट्स क्वानकिडो खेल राजस्थान प्रदेश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले चयनित महिला एवं पुरुष नवंबर माह में इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगें।
इससे पहले स्टेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ बीकानेर जिला ओलंपिक संघ जिलाध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा व जिला महामंत्री माणकचंद व्यास, भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, अभाविप खेलो भारत जोधपुर प्रांत संयोजक हिमांशु सारस्वत ने गायत्री माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बीकानेर ओलंपिक संघ जिलाध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने कहा कि खिलाडियों में अनुशासन, विनम्रता, परिश्रम, लग्न और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास खेलों से होता है। इन्हीं गुणों से खिलाड़ियों को सफलताएं प्राप्त होती है और वे देश समाज का नाम रोशन करते हैं। महासचिव मानकचंद व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल उपलब्धियों में बीकानेर के खिलाड़ियों का भी नाम गौरव से लिया जाता है। ये सब खिलाड़ियों और उनके कोचेज की मेहनत का प्रतिफल है।
आयोजन सचिव एवं स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत ने बताया कि क्वानकिडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 05 वर्ष से 70 वर्ष तक की पीवी, चिल्ड्रन, सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर केटेगरी एवं 45 वर्ष से अधिक के मास्टर केटेगरी के 18 जिलों के 132 महिला पुरुषों ने भाग लिया। जिसमें 57 गोल्ड, पांच सिल्वर व तीन ब्रोंज मेडल सहित कुल 65 स्टेट मेडल के साथ बीकानेर जिले के खिलाड़ियों ने ओवरऑल फर्स्ट चैम्पियन ट्राॅफी पर कब्जा किया। वहीं श्रीगंगानगर जिला 15 गोल्ड व नाै सिल्वर सहित कुल 24 स्टेट मेडल के साथ सेकंड ट्राॅफी तथा हनुमानगढ़ जिले ने 14 गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रोंज सहित कुल 16 स्टेट मेडल के साथ ओवरऑल थर्ड ट्राॅफी पर कब्जा किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।