मिनी अयोध्या बना बीकानेर, राम नाम जप के साथ हजारों श्रद्धालुओं के सैलाब ने हवनशाला की निकाली परिक्रमा

मिनी अयोध्या बना बीकानेर, राम नाम जप के साथ हजारों श्रद्धालुओं के सैलाब ने हवनशाला की निकाली परिक्रमा
WhatsApp Channel Join Now
मिनी अयोध्या बना बीकानेर, राम नाम जप के साथ हजारों श्रद्धालुओं के सैलाब ने हवनशाला की निकाली परिक्रमा


बीकानेर, 24 नवंबर (हि.स.)। मिनी अयोध्या बन गया है बीकानेर, मानो साक्षात् रामलला यहां विचरण कर रहे हैं। चहुंओर हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब राम नाम का जप करते हुए हवनशाला की परिक्रमा लगा कर पुण्य कमा रहे हैं। गंगाशहर-भीनासर-सुजानदेसर गोचर भूमि में अस्थाई रूप से बसे सियाराम नगर में आयोजित 108 कुंडीय रामचरित मानस महायज्ञ आयोजन में संत-महात्माओं ने शाही स्नान किया।

रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर सरजूदासजी महाराज ने बताया कि आयोजन स्थल पर संत-महात्माओं के शाही स्नान हेतु कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया है, यहां विशेष अवसरों पर संत-महात्मा स्नान कर रहे हैं। जगद्गुरु पद्मविभूषित श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज ने आज पांचवें सत्र की कथा में सीता-राम विवाह और लक्ष्मण का सखियों से संवाद सुनाया। जगद्गुरु ने कहा कि 10 हजार राजाओं के बीच शिवधनुष तोड़कर रामजी ने सीता के साथ विवाह किया। इसके बाद मारीच व सुबाहु वध का वर्णन भी किया गया। उन्होंने बताया कि आज हरित प्रबोधनी एकादशी के दिन मीराजी मेड़ता में प्रकट हुई थी उनको अब पूरे 525 वर्ष हो गए हैं। जगद्गुरु ने कहा कि जिसके जीवन में धर्मानुकूल आचरण होता है उसे ही विद्या मिलती है, जिसका जीवन धर्मपरायण होता है उस पर ही गुरुकृपा होती है। सीतारामजी हमारे प्राणधन हैं। इस जीवन में मर्यादा है तो सबकुछ है, मर्यादा ही नहीं तो कुछ नहीं। जगद्गुरु पद्मविभूषित रामभद्राचार्यजी ने कहा कि जो सनातन धर्म पर कुठाराघात करें उनका साथ कभी न दें। उन्होंने कहा कि रामायण-महाभारत दोनों ग्रंथ महिला सम्मान के लिए लिखे गए।

कार्यक्रम संयोजक अशोक मोदी ने बताया कि आरती में मुख्य यजमान अविनाश मोदी, चंद्रेश अग्रवाल, राजाराम धारणिया, रूपचंद अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, जसोदा गहलोत शामिल रहे। सचिव श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि मनोज चांडक, जुगल अग्रवाल, रूपचंद अग्रवाल, किशनलाल मोदी, भंवरलाल मोदी, मूलचंद मोदी, डॉ. विकास पारीक, रामचंद्र अरोड़ा, मनीष मोदी ने पादुका पूजन किया एवं किशन कुमावत, प्रभुदयाल, हरिप्रकाश सोनी, दाऊ, जगदीश बुढानिया, हीरालाल कुलरिया, जेठमल गहलोत, रामजी, दिनेश गहलोत, मुरलीमनोहर, शिल्पा शर्मा, गोविन्द नैना, पूजा नैना ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story