बिहार विधान परिषद की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तीकरण समिति के सदस्‍यों ने देखी विधान सभा

WhatsApp Channel Join Now
बिहार विधान परिषद की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तीकरण समिति के सदस्‍यों ने देखी विधान सभा


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। बिहार विधान परिषद की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तीकरण समिति के सदस्‍यों ने राजस्‍थान विधान सभा भवन और राजनैति‍क आख्‍यान संग्रहालय का अवलोकन किया। समिति के सदस्‍यों ने राजस्‍थान विधान सभा की सहचर समिति के बारे में जानकारी प्राप्‍त की।

राजस्‍थान विधानसभा के विशिष्‍ट सचिव भारत भूषण शर्मा ने बिहार की इस समिति की सभापति कुमुद वर्मा को पुष्‍प गुच्‍छ, राजस्थान विधानसभा एवं समिति का साहित्य भेंट कर अभिवादन किया। इस मौके पर बिहार विधान परिषद की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तीकरण समिति की सदस्‍य निवेदिता सिंह और राधाचरण शाह तथा राजस्‍थान विधानसभा के विशिष्‍ट सहायक के.के. शर्मा, उप सचिव इन्‍द्रा शर्मा और सहायक सचिव अलका दुआ भी मौजूद थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story