एमजीएस विश्वविद्यालय में सबसे बड़ा शैक्षणिक महाकुंभ 17 से : देश-विदेश से करीब 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे
बीकानेर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद का वार्षिक अधिवेशन एवं अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी-विकसित भारत@2047 का आयोजन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में 17 से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा। विश्वविद्यालय की स्थापना के पश्चात सबसे बड़े शैक्षणिक महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे।
कार्यक्रम भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद एवं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर (एमजीएसयू) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डा. बिट्ठल बिस्सा ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।