विरोध के बीच पाल रोड पर नगर निगम का बड़ा एक्शन

WhatsApp Channel Join Now
विरोध के बीच पाल रोड पर नगर निगम का बड़ा एक्शन


जोधपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के पाल रोड पर शुक्रवार को नगर निगम ने अवैध झुग्गी-झोपड़ी हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के दौरान सडक़ पर लंबे समय से बसे अतिक्रमियों की झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस का भारी बल तैनात किया गया था।

अतिक्रमण प्रभारी प्रियंका विश्नोई ने बताया कि अतिक्रमी पाल बालाजी मंदिर के पास आठ से दस बीघा जमीन पर लंबे समय से झोपडिय़ां बनाकर रह रहे थे। इनको हटने को कई बार कहा, लेकिन ये नहीं माने। गुरुवार को निगम ने हटने को लेकर अंतिम चेतावनी दी।

शुक्रवार सुबह दस्ता पहुंचा तो किसी ने भी सामान नहीं हटाया। निगम की जेसीबी ने चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो अतिक्रमियों ने वहां आग लगा दी। निगम को अधिकारियों को इसका पहले से अंदेशा था, ऐसे में फायर बिग्रेड की गाड़ी तैयार थी, जिसने आग पर तुरंत काबू पा लिया। इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण हटाए, हालांकि विरोध भी होता रहा। निगम को अतिक्रमण हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अतिक्रमणरोधी दस्ता नहीं रुका तो अतिक्रमी निगमकर्मियों से भिडऩे लगे। कार्रवाई बाधित करने का प्रयास करते रहे। इनमें महिलाएं शामिल थे। इस पर पुलिस ने सबको वहां से हटा दिया। करीब दो घंटे की कार्रवाई के बाद जमीन से कब्जे हटा दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story