निगम टीम को देख अवैध डेयरी संचालक ने गायों को अमानी शाह नाले में धकेला, दस्ते ने पीछा कर किया दस्तयाब
जयपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर की पशु प्रबंधन शाखा ने शनिवार को अवैध पशु डेयरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 105 गौवंश को हिंगोनिया गौशाला में पहुंचाया है। विद्याधर नगर इलाके में कार्रवाई के दौरान अवैध डेयरी संचालक ने निगम की टीम को देख गौवंश को अमानीशाह नाले में धकेल दिया, पशु प्रबंधन शाखा के कर्मचारी और सतर्कता दस्ते के जवानों में नाले में उतर कर गोवंश को पकड़ा।
उपायुक्त पशु प्रबंधन रजनी माधीवाल ने बताया कि विद्याधर नगर इलाके में अवैध डेयरी में 100 से अधिक गौवंश बंधे हुए थे। सूचना पर निगम टीम मौके पर पहुंची तो अवैध डेयरी संचालक ने गायों को अमानीशाह नाले में उतार दिया। यह हेरिटेज निगम क्षेत्र में आता था। इस पर शनिवार को दोनों निगम की टीम को अलर्ट किया और घेराबंदी कर गोवंश को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित बड़ी संख्या में सतर्कता शाखा के जवान भी मौजूद रहे। शाखा की ओर से अवैध पशु डेयरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को विद्याधर नगर, शास्त्री नगर और वैशाली नगर इलाके में कार्रवाई की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।