सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, आपस में रिश्तेदार

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, आपस में रिश्तेदार
WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, आपस में रिश्तेदार


सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, आपस में रिश्तेदार


झालावाड़, 18 जून(हि.स.)। जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के गरबोलिया जोड़ इलाके में एक कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दो की झालावाड़ अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मरने वालों में ससुर और दामाद शामिल है तथा तीनों ही मृतक आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं। दुर्घटना के बाद झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक अस्प्ताल में कोहराम मच गया, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के गरबोलिया रोड पर बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के रहने वाले नारायण सिंह (22) पुत्र घीसालाल ग्राम कराडिया, राम प्रसाद (52) पिता गोरीलाल, ग्राम धनवास कला तथा रामकिशन (52) पिता मांगीलाल निवासी पिपलिया एमपी में किसी कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, जहां से वह वापस लौटकर अपने गांव जा रहे थे, ऐसे में गरबोलिया घाटी से पहले गरबोलिया जोड़ पर उनको पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां बाइक चला रहे युवक नारायण सिंह की मौत हो चुकी थी। नारायण सिंह के शव को मनोहरथाना अस्पताल में रखवाया है जबकि शहर से दो गंभीर घायल राम प्रसाद और रामकिशन को एंबुलेंस की सहायता से झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक अस्प्ताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story