ब्रह्मकुमारी की स्थापना पर आधारित थ्रीडी एनिमेशन फिल्म द लाइट 26 को होगी रिलीज
जयपुर, 24 मई (हि.स.)। ब्रह्मकुमारी की स्थापना की अद्भुत कहानी पर आधारित थ्रीडी एनिमेशन फिल्म ''द लाइट'' रविवार 26 मई को सुबह 10 बजे से राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित सिने स्टार मूवी हॉल में प्रदर्शित की जाएगी। इसके प्रमोशन के लिए शुक्रवार को राजधानी के सीकर रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय पीस पैलेस ओम शांति मेडिटेशन सेंटर श्रीनिवास में पोस्टर का विमोचन करने उदयपुर से आई ब्रह्माकुमारी शिखा बहन और पीस पैलेस की संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज गोडलीवुड स्टूडियो माउंट आबू द्वारा निर्मित पहली थ्रीडी एनिमेशन फिल्म ''द लाइट'' को इस वर्ष मार्च महिने में पहली बार राजधानी जयपुर स्थित राजमंदिर सिनेमा हॉल में प्रदर्शित किया गया था। अब दर्शकों की डिमांड पर दूसरी बार इसे 26 मई को गुलाबी नगरी के सिनेमा हॉल में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी अविवाहित महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था है। इसकी स्थापना की अद्भुत गाथा और संख्या के साकार संस्थापक पिता ब्रह्माजी के जीवन के सत्य प्रसंग पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी पूर्व ब्रह्माकुमारीज गोडलीवुड स्टूडियो, माउंट आबू द्वारा निर्मित थ्रीडी एनिमेशन फिल्म ''द लाइट'', भारत देश के अनेक स्थानों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई जा रही है। अभी तक इसके 650 सीट की बुकिंग हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए पिताश्री ब्रह्मा के आध्यात्मिक और चुनौतीपूर्ण जीवन यात्रा को दर्शाया गया है। महिला सशक्तिकरण और संस्था की स्थापना में आई अनेक बाधाओं का महिलाओं ने कैसे सामना किया यह इस फिल्म में दिखाया जाएगा। इस फिल्म का उद्घाटन फिल्म स्थल पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। इस फिल्म को देखने के लिए आमजन में भारी उमंग और उत्सुकता है।
हिंदुस्थान समाचार / इंदु
/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।