राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में भीलवाड़ा ने मारी बाजी

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में भीलवाड़ा ने मारी बाजी


धौलपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। 68वीं राज्य राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 एवं 19 वर्ष छात्रा वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। शहर के महाराणा स्कूल में आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में भीलवाडा ने बाजी मारी। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी धौलपुर ने कहा कि विजेताओं को बधाई, लेकिन हारे हुए खिलाड़ी निराश नहीं हों। आगे जीतने की सोच रखते हुए अपने खेल कौशल को बढ़ाएं। उन्होंने विजेता छात्रा पहलवानों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता के समापन की घोषणा भी की।

जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक धौलपुर सुक्खो देवी मीणा ने कहा कि जो खिलाड़ी यहां आए। हारे या जीते, लेकिन कुछ नया सीख कर जरूर जायेंगे। चयन समिति संयोजक सुनील धावई ने बताया कि 17 वर्ष कुश्ती चैंपियनशिप प्रथम स्थान भीलवाड़ा, द्वितीय स्थान नीम का थाना तथा तृतीय स्थान नागौर ने प्राप्त किया। वहीं, 19 वर्ष की चैम्पियनशिप प्रथम स्थान भीलवाड़ा, द्वितीय स्थान चुरू एवं तृतीय स्थान नीम का थाना ने प्राप्त किया। अंत में प्रभारी फिजीकल डिप्टी विजय उदैनिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में एडीओ पप्पू सिंह सिकरवार एवं रोहित विष्ट,पर्यवेक्षक ममता गुप्ता एवं अनुराग शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story