भगवामय हुआ भीलवाड़ा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ दोनों मंत्री हारे, शहर में निर्दलीय की जीत

भगवामय हुआ भीलवाड़ा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ दोनों मंत्री हारे, शहर में निर्दलीय की जीत
WhatsApp Channel Join Now
भगवामय हुआ भीलवाड़ा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ दोनों मंत्री हारे, शहर में निर्दलीय की जीत


भगवामय हुआ भीलवाड़ा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ दोनों मंत्री हारे, शहर में निर्दलीय की जीत


भीलवाड़ा, 03 दिसम्बर (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले में विधानसभा चुनाव 2023 में जिले की जनता ने एक बार फिर राज बदलकर रिवाज कायम रखा है। जिले की सातों सीटों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। भीलवाड़ा शहर में तो निर्दलीय ने जीत दर्ज कराकर इतिहास रचा है। बाकी अन्य छहों सीटों पर भाजपा के जीत होने पर संपूर्ण जिले में भगवा हो गया है। भीलवाड़ा से निर्दलीय अशोक कोठारी को विचार परिवार का ही समर्थन था। कांग्रेस के राजस्व मंत्री रामलाल जाट तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राज बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर हार गये है। भाजपा के एक तरफा जीत होने पर संपूर्ण जिले में भाजपाईयों ने जश्न मनाया है।

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय की सीट पर इस बार पहली दफा निर्दलीय अशोक कोठारी जीते हैं। कोठारी को विचार परिवार को खुला समर्थन रहा है। जीत के तुंरत बाद कोठारी हरिशेवा धाम पहुंचे तथा महामंडलेश्वर स्वामीहंसरामजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कोठारी ने कांग्रेस के ओमप्रकाश नाराणीवाल को 10 हजार 778 मतों के अंतर से पराजित कर 70 हजार 95 मत प्राप्त किये है। यहां से वर्तमान विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को 55 हजार 625 मत मिले हैं।

शाहपुरा जिला मुख्यालय की सुरक्षित सीट से भाजपा के लालाराम बैरवा ने कांग्रेस के नरेंद्र कुमार रेगर को 59 हजार 298 मतों के अंतर से हराया। यहां पूर्व विस अध्यक्ष और भाजपा से बागी कैलाश मेघवाल तीसरे नंबर पर रहे। आसींद सीट से भाजपा के जब्बर सिंह सांखला दूसरी बार जीत गये हैं। उन्होंने कांग्रेस के हगामीलाल मेवाड़ा को 1526 मतों के अंतर से पराजित किया। सांखला को 74 हजार 586 मत मिले है। यहां आरएलपी के धनराज गुर्जर 56 हजार 904 मत लेकर तीसरे नंबर पर रहे। मांडल सीट पर कांग्रेस के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को भाजपा के उदयलाल भड़ाणा ने कड़ी शिकस्त दी है। भड़ाणा ने 12 हजार 6291 मत लेकर 35878 मतों के अंतर से जाट को हराया। सहाड़ा सीट से भाजपा के लादूलाल पितलिया ने 11 हजार 7203 मत प्राप्त कर कांग्रेस के राजेंद्र त्रिवेदी को 62 हजार 519 मतों के अंतर से हराया है। मांडलगढ़ में भाजपा के वर्तमान विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस के विवके धाकड़ को 8225 मतों के अंतर से हराया। शर्मा को 92 हजार 630 मत मिले है। जहाजपुर में वर्तमान विधायक भाजपा के गोपीचंद मीणा ने दूसरी बार जीत दर्ज की। मीणा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ओर राज बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर को 580 मतों के अंतर से पराजित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story