जयपुर की भावना ने 42 किलोमीटर रन में लिया भाग

जयपुर की भावना ने 42 किलोमीटर रन में लिया भाग
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर की भावना ने 42 किलोमीटर रन में लिया भाग


जयपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर की भावना पारीक के हौसले की उड़ान को सलाम टाटा मुम्बई मैराथन में 42 किलोमीटर दौड़ी। अपने जुनून और एक लक्ष्य को लेकर मैराथन रन में दौड़े मुंबई और देश विदेश के रनर। पारीक जयपुर की भी कई मैराथन में रन कर चुकी है और अपने कई रिकॉर्ड भी नाम कर चुकी है। उन्होंने बताया जयपुर के बाहर उनकी पहली मैराथन हे जिसे उन्होंने अपने पूरे दिल से भाग लिया लिया।अपने हौसले को कम नहीं होने दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक को अपना मेंटर बताया और कहा उन्होंने उन्ही से रन के बारे कई जानकारियां ली। वह उनके साथ सेंट्रल पार्क रन कर उसे कुछ ऐसी रन से जुड़ी जानकारियां देते। जो उसके लिए काफी महत्वपूर्ण रही।जिससे उसने मुंबई में 42 किलोमीटर की फूल मैराथन को 5 घंटे 37 मिनट में पूरा किया। अपने जुनून और अथक प्रयास से मैराथन को सफल पूरा किया।मैराथन में स्वस्थ जागरूकता का संदेश भी दिया। मैराथन भावना को मेडल देकर सम्मानित किया। मुंबई ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story