भाटी ने फैलाया आतंक, बाहर से आए उनके समर्थकों ने किया हुड़दंग : बेनीवाल

भाटी ने फैलाया आतंक, बाहर से आए उनके समर्थकों ने किया हुड़दंग : बेनीवाल
WhatsApp Channel Join Now
भाटी ने फैलाया आतंक, बाहर से आए उनके समर्थकों ने किया हुड़दंग : बेनीवाल


बाड़मेर, 28 अप्रैल (हि.स.)। बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर मतदान के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के आरोपों पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने पलटवार किया है। बेनीवाल ने कहा कि भाटी के समर्थकों ने ही मारपीट की थी। वे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत को सिद्ध कर रहे हैं। खुद ने ही गलती की और फिर प्रदर्शन किया। बेनीवाल रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हुड़दंग निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने मचाया और वो सभी बाहर से आए लोग थे। बाहर से आए लोगों को उकसाया गया और ट्रेनिंग दी गई। पहले से ही यह षड्यंत्र रचा गया। साजिश के तहत ऐसा काम हुआ है। जिसने भी किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। बेनीवाल ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा आतंक फैलाया, जो सदियों से भाईचारा था, उसमें जहर उगलने का काम किया है। उम्मेदाराम बेनीवाल का दावा है कि बाड़मेर संसदीय सीट पर शिकायत और मुकदमे सबसे ज्यादा हुए। बेनीवाल ने भाटी का नाम लिए बिना कहा कि अपना निजी फायदा उठाने के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। जनता ने 26 अप्रैल के वोट के माध्यम से इनको करार जवाब दे दिया है। चार जून को रिजल्ट आएगा, उसके बाद वे साइलेंट हो जाएंगे और दोबारा शायद ऐसी हरकत नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने लोगों के साथ मारपीट की। यह हमारे पर झूठा आरोप लगाते हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक बीकानेर, जयपुर, चूरू, उदयपुर से क्या लड्डू खाने के लिए आए थे। यहां पर आकर अशांति फैलाने की कोशिश की थी। बायतु विधायक हरीश चौधरी पर ईवीएम पर पट्टी लगाने के आरोप का जवाब देते हुए बेनीवाल ने कहा कि यह आरोप बिल्कुल झूठा और बेबुनियाद है। विधायक जनप्रतिनिधि है, जहां पर लड़ाई हुई, शांति बनाए रखने के लिए वहां पर गए थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के दिन शुक्रवार (26 अप्रैल) को बायतु विधायक हरीश चौधरी ने पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद वे पहले थुंबली और फिर कलेक्टर के रूम में धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर निष्पक्ष चुनाव नहीं करवाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने 21-22 लोगों को डिटेन किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story