भारत विकास परिषद ने 400 छात्रों को गर्म वस्त्र भेंट किए
जोधपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। भारत विकास परिषद रातानाडा शाखा और गोल्फ लेडीज क्लब ने पाबूपूरा राजकीय सीनियर सेकेंड्री विद्यालय के लगभग 400 छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर, जूते, मोजे, बैग , बेल्ट और टाई का वितरण किया। परिषद के प्रमुख स्तंभ भामाशाह शोभा भार्गव पत्नी प्रमोद भार्गव की तरफ से लगभग 2.50 लाख मूल्य का सामान बच्चों को उपलब्ध कराया गया।
अध्यक्ष रामशरण दुग्गल ने बताया कि संस्थान द्वारा समय समय पर समाज के हर वर्ग के लिए सहायता की जाती है और विभिन्न तरह के समाजोपयोगी शिविर व कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इसी कड़ी में पाबूपूरा राजकीय विद्यालय में गर्म वस्त्र इत्यादि वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन की तरफ से भामाशाह शोभा भार्गव का स्वागत किया गया तथा उनके सम्मान में हवन भी आयोजित किया गया।
स्कूल के छात्र छात्राएं, उनके परिजन, भारत विकास परिषद ओर गोल्फ लेडीज क्लब के सदस्यगण, भाजपा पावटा मंडल के अध्यक्ष सुनील भाटी, पाबूपूरा के पार्षद जगदीश नायक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।