भारत विकास परिषद पुष्कर शाखा ने किया विशाल स्वैच्छिक रक्तदान
अजमेर, 22 सितम्बर(हि.स.)। भारत विकास परिषद शाखा पुष्कर के तत्वाधान में विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं विभिन्न संगठनों के सहयोग से रविवार को पुष्कर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं और महिलाओं में उत्साह का माहोल देखने को मिला और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 445 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के प्रभारी एडवोकेट मोहित पाराशर ने बताया कि पुष्कर स्थित श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के राठी हॉल में रविवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अजमेर की चिकित्सा टीम द्वारा रक्तदाताओं द्वारा ब्लड संग्रहित किया गया तथा इस दौरान 445 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया सुबह 9 बजे शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें शाम 5 बजे तक युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर परिषद के सभापति कमल पाठक, उपसभापति शिवस्वरूप महर्षि, रामनिवास वशिष्ठ, धीरज राम महाराज ने दीप प्रज्वलित करके किया।
रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया रक्तदान में कई दंपती सहित पार्षद कैलाश श्रेष्ठि ने अपने पुत्र पुत्री और पत्नी ने एक साथ रक्तदान किया।रक्तदान करने वाले युवाओं और महिलाओं ने बताया की रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नही हे इसलिए सभी आगे आकर रक्तदान करके पुण्य के भागीदार बने। मोहित पाराशर ने बताया कि शाखा द्वारा विगत वर्ष 2012 से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस दौरान उनके शिविर में हजारों रक्तदाता रक्तदान कर चुके हैं। तथा शाखा द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में किसी भी जगह आवश्यकता होने पर ब्लड यूनिट की पूर्ति करवाई जाती है। इस रक्तदान शिविर में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर, सचिव संदीप पाराशर, रक्तदान प्रभारी मोहित पाराशर, गोभक्त धीरज राम जी महाराज, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, भाजपा नेता जितेन्द्र ऊर्फ हलदर पाराशर, संदीप पाराशर, राजेश गढ़वाल, राघव पाराशर, आशुतोष शर्मा, अनिल जोशी, अनिल सर, पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, रघु पारिक, पार्षद रोहन बाकोलिया, धमेंद्र नागोरा, महेंद्र सिंह खंगारोत, अंकित बंसल, संदीप पाराशर गिरीश गिरी रामस्वरूप दोराया अमर सांखला देव कुमार मूंदड़ा नौशाद अली सीताराम पाराशर नेहरू पंडित शुभम पाराशर रेशू पाराशर नंदकिशोर भोमिया बालकिशन पाराशर ने शिविर में अपनी सराहनीय सेवाए दीं। भारत विकास परिषद की तरफ से सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया रक्तदाताओं का दुपट्टा ओढ़ाकर प्रमाण पत्र और तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष