करौली-धौलपुर सीट पर भजनलाल जाटव कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

WhatsApp Channel Join Now
करौली-धौलपुर सीट पर भजनलाल जाटव कांग्रेस प्रत्याशी घोषित


धौलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ने करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार देर रात जारी कांग्रेस की तीसरी सूची में भजनलाल जाटव के नाम का ऐलान किया गया है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने प्रदेश के पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को करौली-धौलपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है। पूर्वी राजस्थान के प्रमुख दलित चेहरे के रूप में चर्चित करीब 55 वर्षीय भजनलाल जाटव भरतपुर जिले की वैर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। पिछली गहलोत सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री रहे भजनलाल जाटव धौलपुर जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

Share this story