महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जवाहर कला केन्द्र में भजन एवं देशभक्ति गीत संध्या आज
जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज शाम को भजन व देशभक्ति गीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 10 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के कलाकार प्रस्तुति देंगे। शाम साढ़े छह बजे से इंडियन कॉफी हाउस के स्टेज पर नन्हे कलाकार अपनी सुरीली आवाज से बापू को स्वरांजलि अर्पित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।