भगवान चित्रगुप्त की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा
जोधपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की जयंती भाईदूज पर्व पर बुधवार को मनाई गई। इस अवसर पर चौपासनी कायस्थ विकास समाज संस्थान की ओर से चौपासनी हाउसिंग के विभिन्न सेक्टरों से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने शहरवासियों का मन मोह लिया।
संस्थान के अध्यक्ष देवेन्द्र माथुर व महासचिव जगदीशलाल माथुर ने बताया कि सुबह सूंथला चुंगी नाका के पास श्री चित्रांश टेन्ट पर कायस्थ समाज के गुरु प्रकाशानन्द महाराज द्वारा विधिपूर्वक भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना एवं महाआरती की गई। साथ ही भगवान चित्रगुप्त के साथ 1001 कलम-दवात की पूजा कर प्रसाद के रूप में कलम का वितरण किया गया। इसके बाद गुरु प्रकाशानंद महाराज के सान्निध्य में बैंडबाजों की स्वरलहरियों के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। इस शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र थी। शोभायात्रा पांचवा पुलिया होते हुए नौवां सेक्टर के मैन बाजार, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने होते हुए 18, 18ई, 19 एवं 19 ई, चांद विलास एवं 17 ई सेक्टर के मध्य से होते हुए कायस्थ सामुदायिक भवन सेक्टर 17ई पर पहुंचकर विसर्जित हुई। संयोजक अनिल कोलरी, मनीष अंशु व मनीष जीवी ने बताया कि शोभायात्रा में बैंड-बाजों के साथ अनेक झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा में झांकी बनने वाले बच्चों और सहयोग करने वालों का प्रमाण-पत्र दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।