ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भगतसिंह क्लब जीता
जोधपुर, 4 मार्च (हि.स.)। नेहरु युवा केंद्र जोधपुर एवं युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नवोदय युवा मंडल बारू बाप द्वारा करवाया गया।
युवा मण्डल अध्यक्ष कुंभाराम ने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीबाल प्रतियोगिता में भगत सिंह क्लब और सुभाष चंद्र क्लब के बीच में मैच हुआ जो 21-19 से भगत सिंह क्लब ने मैच अपने नाम कर लिया और कबड्डी प्रतियोगिता में भगत सिंह क्लब विजयी रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।