भगत की कोठी- विशाखापट्टनम रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी, रेल यातायात प्रभावित
जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। पूर्व तटीय रेलवे द्वारा विशाखापट्टनम-विजयनगरम रेलखण्ड के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी (जोधपुर)-विशाखापट्टनम रेलसेवा 02.12.23 को भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित समय से 07 घंटे देरी से (03.12.23 को) 03.30 बजे प्रस्थान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।