अजमेर में समर्थकों की रैली के साथ भदेल-देवनानी ने भरा नामांकन

WhatsApp Channel Join Now
अजमेर में समर्थकों की रैली के साथ भदेल-देवनानी ने भरा नामांकन


अजमेर, 3 नवंबर (हि.स.)। भाजपा की अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनिता भदेल और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों गांधी भवन चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंचे। दोनों दावेदारों को साथ आना था लेकिन, तालमेल के अभाव में दोनों अलग-अलग कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस कारण भाजपा के कार्यकर्ता और नेता भी दोनों के अलग-अलग रैली में बंट गए। इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी ने तय किया था कि भाजपा की उत्तर विधानसभा क्षेत्र और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शुक्रवार को एक साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों पहले शुक्रवार सुबह 10 बजे गांधी भवन चौराहे पर इकट्ठे होंगे जहां साधु-संतों का आशीर्वाद लेने और विधिवत शंखनाद के बाद दोनों प्रत्याशी एक साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे। इस सूचना के कारण शुक्रवार सुबह 10 बजे से पहले ही भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी का गांधी भवन पहुंचना शुरू हो गए थे।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनिता भदेल लगभग 10:15 बजे गांधी भवन चौराहे पर पहुंच गई। लेकिन, तब तक वासुदेव देवनानी वहां नहीं पहुंचे थे। भदेल के नामांकन दाखिल करने का मुहूर्त 12:15 बजे था इसलिए कुछ देर इंतजार करने के बाद वह अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ जीप में बैठ गई और कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होने लगी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें समझा बुझा कर रुकवाया। वासुदेव देवनानी लगभग 11:30 बजे गांधी भवन चौराहे पहुंचे उन्होंने साधु संतों को आशीर्वाद लिया और वह भी कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। लेकिन इस दौरान दोनों प्रत्याशियों का जुलूस अलग-अलग रहा और दोनों के कलेक्ट्रेट पहुंचने का समय भी अलग-अलग रहा। वासुदेव देवनानी का जुलूस अनिता भदेल के जुलूस से लगभग 15 मिनट देरी से कलेक्ट्रेट पहुंच। अनिता भदेल ने 12:15 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। देवनानी ने अपना नामांकन दोपहर एक बजे दाखिल किया।

विधायक अनिता भदेल ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह नजर आया है। यह उत्साह आगामी 25 तारीख को कमल के फूल में परिवर्तित होने वाला है। भदेल ने कहा कि आज से पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार सहित विभिन्न मुद्दों पर युद्ध का शंखनाद हो गया है। यह युद्ध 25 तारीख तक जारी रहेगा। विधायक वासुदेव देवनानी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि भाजपा जनता के आकांक्षाओं पर खड़ा उतरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाकर जनता की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

छह नवंबर को नामांकन पत्र भरने के बाद सात नवंबर को इनकी जांच की जाएगी। सफल नामांकन की सूची जारी करने के बाद उम्मीदवार को नामांकन वापस लेने के लिए नौ नवंबर तक का समय दिया जाएगा। नौ नवंबर को नाम वापसी की तारीख के बाद चुनाव लड़ने वाले फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को पांच-पांच हजार रुपए जमानत राशि जमा के तौर पर जमा करवाने होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story