जोधपुर में भ्रष्ट पुलिस अधिकारी, मुख्यमंत्री को कोई सीरियस नहीं ले रहा : बेनीवाल
आरोप, कहा- सरकार के दो साल मजाक में निकल गए
जोधपुर, 6 दिसंंबर (हि.स.)। नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार और खासकर जोधपुर पुलिस पर बड़ा हमला बोला। शनिवार को जोधपुर आए बेनीवाल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि सरकार के दो साल मजाक में निकल गए। मुख्यमंत्री को कोई सीरियस नहीं ले रहा। पता नहीं चल रहा कि सरकार और मुख्यमंत्री को कौन चला रहा है?
रालोपा सांसद बेनीवाल आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कानून का भय खत्म हो गया है। नशे में राज्य पंजाब को पीछे छोड़ चुका है। अपराध और गैंगवार लगातार बढ़ रही है। जोधपुर में बड़े पदों पर बैठे पुलिस के अधिकारी एक दूसरे से ज्यादा भ्रष्ट हैं। सारा कूड़ा करकट जोधपुर लाकर पटक दिया। यहां क्या हाल है, सबको पता है। यहां के नेता भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में जो अधिकारी हमारे फोन टेप करते थे और अशोक गहलोत के करीबी थे, वे अधिकारी अब भाजपा राज में अच्छे पदों पर हैं। उनकी भाजपा से नजदीकी बढ़ गई है। ऐसे पुलिस वालों को बढिय़ा पोस्टिंग मिल रही है, जो जमीनों के काम में लगे हैं।
बेनीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस अब एक हो गई है। इनमें कोई फर्क नहीं रहा है। भाजपा अब पहले वाली नहीं रही है। अब जो सीएम की टीम है, उसमें आधा दर्जन लोगों को मैं जानता हूं, जो कह रहे हैं कि पहले और आखिरी मौका है, जितना लूट सको उतना लूट लो। बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी पेपर लीक हो या एसआई भर्ती परीक्षा, सभी पर भाजपा ने यू टर्न ले लिया। हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती रद्द की थी तो सरकार का बयान आया कि इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे। इसके बाद सरकार ने अपील कर दी। सरकार की कथनी और करनी में फर्क है।
इंडिगो एयरलाइंस की बिगड़ी व्यवस्था पर बेनीवाल ने कहा कि यह एयरलाइंस पूरी सरकार को चुनौती दे रही है। सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। जो नियम जुलाई व अगस्त में लागू होने थे, उनको लेकर जो हालत पिछले दो दिनों से देश की जनता की हुई है, वह बहुत गंभीर है। आज मुझे भी आशंका थी कि फ्लाइट जाएगी या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

