सांसद बेनीवाल ने की आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार करने और एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
सांसद बेनीवाल ने की आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार करने और एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग


जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हुई एसआई भर्ती- 2021 को रद्द करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान सरकार को निर्देशित करने की मांग उठाई।

बेनीवाल ने गृह मंत्री शाह को लिखे पत्र में कहा की पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले की जांच राजस्थान सरकार की एजेंसी एसओजी कर रही है और जांच एजेंसी द्वारा अब तक 3 दर्जन से अधिक ट्रेनी एसआई सहित दो दर्जन से अधिक अन्य लोग जिनकी भूमिका पेपर लीक में संलिप्त थी, उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है और राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्यों को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया है।

ट्रेनी एसआई सहित अन्य लोगो के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है की पेपर लीक के मामले में आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता, क्योंकि इस संस्था के किसी भी गोपनीय कार्य में सीधे अध्यक्ष का दखल होता है।

उन्होंने गृह मंत्री शाह को लिखा कि राजस्थान में जब भाजपा विपक्ष में थी तब पेपर लीक के मामलों को लेकर तत्कालीन सरकार के कई मंत्रियों, अफसरों के नाम लेकर उनके खिलाफ आरोप भी लगाए ऐसे में युवाओं के हित में संजय श्रोत्रिय को भी गिरफ्तार करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि उनकी गिरफ्तारी से न केवल एसआई भर्ती बल्कि उनके कार्यकाल में हुई तमाम भर्तियों में पेपर लीक जैसे जुड़े मामलों में उन अहम सूत्रधारों का पता चल सकेगा जो सत्ता के संरक्षण में पर्दे के पिछे बैठकर लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात करते रहें वहीं सांसद ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी पत्र भेजकर इस भर्ती को रद्द करने की मांग उठाई और कहा की मामले में जांच जारी रखते हुए संजय श्रोत्रिय को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story