बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन के साथ बंगाली समाज ने किया झण्डारोहण

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन के साथ बंगाली समाज ने किया झण्डारोहण


उदयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। 78वां स्वतंत्रता दिवस उदयपुर अंचल में धूमधाम से मनाया गया। इस बीच उदयपुर में रहकर आजीविका कमाने वाले बंगाली स्वर्ण कारीगर समाज ने बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन के संकल्प के साथ ध्वजारोहण किया।

उदयपुर के तीज का चाैक स्थित श्री माहेश्वरी सेवा सदन में उदयपुर बंगाली स्वर्ण कारीगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष दुलाल बेरा ने बताया कि कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज धानमण्डी के अध्यक्ष जमनेश धुप्पड़, सचिव कमलेश धुप्पड़ सहित अन्य पदाधिकारी भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद समिति के दिलीप कुमार मांझी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की आवश्यकता जताई। साथ ही, उन्होंने आह्वान किया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हर सनातनी को एकजुट होना होगा। बांग्लादेश ही नहीं, किसी भी देश में यदि हिन्दुओं पर अत्याचार होता है तो सभी हिन्दुओं को एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story