माही डैम के गेट खोलने के बाद बेणेश्वर धाम बना टापू

WhatsApp Channel Join Now
माही डैम के गेट खोलने के बाद बेणेश्वर धाम बना टापू


माही डैम के गेट खोलने के बाद बेणेश्वर धाम बना टापू


माही डैम के गेट खोलने के बाद बेणेश्वर धाम बना टापू


डूंगरपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। संभाग के सबसे बड़े बांध माही डैम के सभी 16 गेट शनिवार को पानी की भारी आवक के बाद खोल दिये गए। माही डेम के गेट खोलने के 12 घंटे के अंदर ही वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम टापू बन गया। धाम पहुंचने के तीनों पुलिया पर करीब 25 से 30 फीट तक पानी बह रहा है। धाम पर मंदिर के पुजारी समेत 48 लोग फंसे हुए है हालांकि सभी लोग सुरक्षित है। वही डूंगरपुर से बांसवाड़ा को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे पर भी 15 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है। इस वजह से पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इधर सोम नदी में पानी की आवक के चलते जिले के सोमकमला बांध के भी 2 गेट खोले गए है।

रविवार को डूंगरपुर और बांसवाडा जिले में बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है। इधर एमपी में भारी बारिश के चलते बांसवाड़ा के माही डेम के शनिवार को 16 गेट खोले गए थे। माही डेम के गेट खुलते ही डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पर भी श्रद्धालुओं को अलर्ट कर दिया गया। वही शनिवार देर रात को बेणेश्वर धाम पर माही नदी से पानी की आवक शुरू हुईं इसके बाद बेणेश्वर धाम टापू बनने लगा। धाम पहुंचने के साबला, वालाई और बांसवाड़ा पुल पर पानी का स्तर बढ़ने लगा। रविवार सुबह तक पुल पर 25 से 30 फीट पानी चल रहा है इससे बेणेश्वर धाम चारों ओर से टापू बन गया है। वही, धाम पर मंदिर के पुजारी, पुलिसकर्मी, स्थानीय व्यापारी समेत 48 लोग मौजूद है। हालांकि ये सभी लोग सुरक्षित है और उनके ठहरने, खाने पीने की सभी व्यवथाए धाम पर मोजूद है। दूसरी ओर डूंगरपुर-बांसवाड़ा को जोड़ने वाले सबसे बड़े लसाड़ा पुल पर भी 15 फीट से ज्यादा पानी चल रहा है। इसके बाद डूंगरपुर से बांसवाड़ा की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है। वही साबला व सरोदा थाने की पुलिस मौके पर तैनात है।

इधर, साबला-सागवाड़ा मार्ग पर भी पुल पर पानी होने से बंद है। डूंगरपुर में आज रविवार सुबह से फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। जिला कंट्रोल रूम के अनुसार पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा बारिश गलियाकोट में 116 एमएम (साढ़े 4 इंच) रिकॉर्ड की गई है। चिखली में साढ़े 3 इंच (86 एमएम), आसपुर में 81 एमएम, डूंगरपुर में 32 एमएम, देवल में 32 एमएम, फलोज में 35 एमएम, कनबा में 22 एमएम, सागवाड़ा में 56 एमएम, ओबरी में 50 एमएम, धंबोला में 43 एमएम, वेंजा में 57 एमएम, गणेशपुर में 64 एमएम, बनकोड़ा में 69 एमएम, साबला में 51 एमएम, निठाउवा में 65 एमएम और गामड़ी अहाडा में 46 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story