हीटर से बिस्तरों में लगी आग, दो माह की बेटी सहित पिता की जलने से मौत

हीटर से बिस्तरों में लगी आग, दो माह की बेटी सहित पिता की जलने से मौत
WhatsApp Channel Join Now
हीटर से बिस्तरों में लगी आग, दो माह की बेटी सहित पिता की जलने से मौत


हीटर से बिस्तरों में लगी आग, दो माह की बेटी सहित पिता की जलने से मौत


अलवर, 23 दिसंबर(हि.स.)। तिजारा के शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र के मुंडाना गांव में रात एक बजे हीटर से बिस्तरों में आग लग गई। घटना में 24 साल का युवा और उसकी दो महीने की बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे में पत्नी अस्सी प्रतिशत से अधिक झुलसी है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद से परिजनों रोकर बुरा हाल है।

शेखपुर अहीर थानाधिकारी हरदयाल के अनुसार मुंडाना गांव में दीपक, उसकी पत्नी संजू व दो महीने की बेटी हीटर लगाकर सोए हुए थे। रात में हीटर से कपड़ों में आग लगी, फिर घरेलू सामान में भी आग लग गई। आग इतनी तेज लग गई कि दीपक व उसकी बेटी वहीं झुलस गए। संजू झुलसी तो वह चिल्लाई। उसके बाद पास के कमरे में सो रही सास सुनीता भाग कर आई। वह चिल्लाई तो आवाज सुन पड़ौसी आए और झुलस रही संजू को बाहर निकाला, लेकिन वे दीपक व उसकी बेटी को नहीं बचा सके। वे दोनों अंदर ही झुलस गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story