राजसमंद के थोरिया गांव में भालुओं का हमला, बुजुर्ग की मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजसमंद के थोरिया गांव में भालुओं का हमला, बुजुर्ग की मौत


उदयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)।

उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई जब दो भालुओं ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना थोरिया गांव की है, जहां 76 वर्षीय सवालाल बलाई तड़के 4 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। तभी दो जंगली भालुओं ने उन पर हमला कर उन्हें खेत की ओर घसीट लिया।

बुजुर्ग की चीख-पुकार और मवेशियों की हलचल सुनकर परिजन व ग्रामीण खेत की ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि भालू सवालाल को नोच रहे थे। काफी शोर मचाने व डंडों और टॉर्च की रोशनी से डराकर ग्रामीणों ने भालुओं को भगाया।

गंभीर रूप से घायल सवालाल को तुरंत घर लाया गया और प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को केलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि भालुओं की निगरानी बढ़ाई जाए और उन्हें आबादी से दूर रखने के ठोस उपाय किए जाएं। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में भालुओं की संख्या 300 से अधिक हो चुकी है, जिससे ऐसे हमलों की आशंका बढ़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story