सतर्क और सजग रहें, बहकावे में नहीं आवें : गोविंदराम मेघवाल

सतर्क और सजग रहें, बहकावे में नहीं आवें : गोविंदराम मेघवाल
WhatsApp Channel Join Now
सतर्क और सजग रहें, बहकावे में नहीं आवें : गोविंदराम मेघवाल


बीकानेर, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल के पक्ष में रामपुरा बस्ती, व्यापारियान मोहल्ला, सीताराम भवन सहित अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस का गारंटी शब्द चुरा लिया और कांग्रेस की तर्ज पर गारंटी देने लगे। कांग्रेस यदि गारंटी देती हैं तो उसे पूरा भी करती है। चाहे आप ओपीएस देख लो या हर परिवार की महिला मुखिया को 1 लाख रुपए देने की गारंटी। कांग्रेस शासित राज्यों में यह पूरी भी की जा रही हैं।

प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा जनता को धर्म के नाम पर, झूठे वादे करके, ध्यान बंटाने वाली बातें बोलकर बरगलाया जाएगा। हमको सतर्क व सजग रहना है। भाजपा के बहकावे में नहीं आना है और इस बार परिवर्तन की इस लहर में कांग्रेस को चुनकर देश में लोकतंत्र को मजबूत करना है। मेघवाल ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा प्रत्याशी ने क्या किया। वे अपने कार्यकाल का हिसाब किताब तक नहीं दे पा रहे। उन्होंने आमजन से अपील की कि 19 अप्रैल को सोच समझकर और जागरूक होकर जनता के कल्याण में काम करने वाली कांग्रेस को वोट करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story