आयुर्वेद विश्वविद्यालय में स्वावलंबी चिकित्सा का आधारभूत पाठ्यक्रम : प्रशिक्षण प्रारंभ, पोस्टर का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
आयुर्वेद विश्वविद्यालय में स्वावलंबी चिकित्सा का आधारभूत पाठ्यक्रम : प्रशिक्षण प्रारंभ, पोस्टर का विमोचन


जोधपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की गरिमामय उपस्थिति में स्वस्थ जीवन के लिए स्वावलंबी चिकित्सा का आधारभूत पाठ्यक्रम प्रशिक्षण का विश्वविद्यालय एवं लक्ष्य पर्यावरण एवं जनकल्याण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर विमोचन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. चंद्रभान शर्मा द्वारा कुलपति सहित उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया गया ।

डॉ.शर्मा द्वारा पाठ्यक्रम से संबंधित पाठ्यक्रम की स्वास्थ्य संरक्षण में उपयोगिता एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । 6 माह के इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का संचालन ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से प्रारंभ के 15 दिवस एवं अंतिम 15 दिवस में विश्वविद्यालय एवं गो संवर्धन आश्रम मोकलावास में सचिव राकेश निहाल के सानिध्य में प्रायोगिक कर्माभ्यास करवाया जाएगा ,जिसमें स्वर्गीय डॉ.चंचलमल जी चोरडिया के अनुभवों पर आधारित परंपरागत चिकित्सा विधाओं का अभ्यास करवाया जाएगा।

कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने कहा कि सर्वे संतु निरामया की संकल्पना को साकार करने हेतु एवं आमजन को पारंपरिक चिकित्सा विधाओं का अभ्यास कर स्वयं एवं समाज की चिकित्सा में यह पाठ्यक्रम उपयोगी साबित होगा ।इस अवसर पर प्राचार्य पीजीआई प्रो.महेंद्र कुमार शर्मा ,उपकुल सचिव डॉ मनोज कुमार अदलखा, डॉ.विजयपाल त्यागी,सचिव लक्ष्य पर्यावरण एवं जनकल्याण, राकेश निहाल, सतीश ठाकुर, डॉ.अजीत सिंह चारण एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story

News Hub