बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस से निष्कासित

बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस से निष्कासित
WhatsApp Channel Join Now
बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस से निष्कासित


धौलपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बसेड़ी विधायक बैरवा, कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार संजय कुमार जाटव के विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बसेड़ी विधानसभा से ही चुनाव मैदान में हैं।

पार्टी ने बसेड़ी विधानसभा में अधिकृत प्रत्याशी संजय कुमार जाटव के विरुद्ध निर्दलीय रूप में चुनाव में लड़ने को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उनका निष्कासन किया है। बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने इस विधानसभा चुनाव में भी बसेड़ी सीट से टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताई थी। लेकिन पार्टी आलाकमान ने उनकी टिकट काट दी थी। इसके बाद बैरवा ने निर्दलीय रूप से बसेड़ी विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा था और वह चुनाव मैदान में है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस की टिकट पर बसेड़ी से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद गहलोत सरकार में उन्हें राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पूर्व बैरवा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में करौली- धौलपुर सीट से कांग्रेस की टिकिट पर सांसद भी निर्वाचित हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story