बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिनों तक सहारनपुर तक ही चलेगी

WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिनों तक सहारनपुर तक ही चलेगी


जोधपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के देहरादून स्टेशन यार्ड में महत्वपूर्ण तकनीकी उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्यों के निष्पादन हेतु निर्धारित नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक अवधि के दौरान रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई परिवर्तन किए हैं। इन कार्यों में नॉन-इंटरलॉकिंग प्रणाली का प्रतिस्थापन, अत्याधुनिक कलर लाइट सिग्नलिंग की स्थापना, लोको पिट एवं साइडिंग अवसंरचना का पुनरुद्धार सहित अन्य सुरक्षा-संबंधी सुधार शामिल हैं।

जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उक्त परियोजनाएं रेल सुरक्षा एवं परिचालन क्षमता वृद्धि की दिशा में अत्यंत आवश्यक हैं, जिनके सुचारु क्रियान्वयन के लिए यह अस्थाई परिचालन परिवर्तन लागू किए जा रहे हैं। इस कारण ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 7, 8 एवं 9 दिसंबर को बाड़मेर से सहारनपुर तक ही चलेगी। सहारनपुर-ऋषिकेश खंड पर इन तिथियों में ट्रेन का संचालन पूर्णत: स्थगित रहेगा। ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 7 एवं 8 दिसंबर को ऋषिकेश से सहारनपुर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी। सहारनपुर से आगे जोधपुर दिशा में संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story