बाड़मेर-ऋषिकेश और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 19 मई तक आंशिक रद्द

बाड़मेर-ऋषिकेश और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 19 मई तक आंशिक रद्द
WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर-ऋषिकेश और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 19 मई तक आंशिक रद्द


जोधपुर, 17 मई (हि.स.)। किसान आंदोलन के चलते लगातार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बाड़मेर से चलने वाली बाड़मेर-ऋषिकेश और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों को 19 मई तक आंशिक रद्द किया गया है। अब यह ट्रेन बठिंडा से ऋषिकेश, दिल्ली से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रेलवे इससे पहले भी ट्रेनों के संचालन को आंशिक रद्द किया था। पंजाब में लंबे समय से किसान आंदोलन जारी है। अम्बाला मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। इससे रेल यात्री खासे परेशान हैं। भयंकर गर्मी के मौसम में लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अधिक परेशानी हो रही है। आने वाले तीन दिनों में भी कई रेलें प्रभावित होंगी।

उतर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह के मुताबिक उतर रेलवे के अंबबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण जोधपुर से गुजरने वाली दो ट्रेन 19 मई तक आंशिक रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि 14888/14887 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 17, 18 व 19 मई को बठिंडा से ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 14661/14662 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 17, 18 व 19 मई को दिल्ली से जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story