बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर और शालीमार एक्सप्रेस 16 मई तक आंशिक रद्द

बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर और शालीमार एक्सप्रेस 16 मई तक आंशिक रद्द
WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर और शालीमार एक्सप्रेस 16 मई तक आंशिक रद्द


जोधपुर, 15 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण जोधपुर मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा जिसमें दो आंशिक रद्द रहेगी तथा एक वीकली ट्रेन परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही है।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस आवगमन में 14 से 16 मई तक बठिंडा से ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन 14661/14662,बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस भी आवागमन में 14 से 16 मई तक दिल्ली से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन का संचालन बाड़मेर से दिल्ली स्टेशनों के मध्य होगा।

किसान आंदोलन के कारण ट्रेन 19271/19272,भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान कर चुकी ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हिसार,हांसी, महम,दोभ,बहली,रोहतक,पानीपत व अंबाला कैंट होते हुए हरिद्वार जाएगी और वापसी में 15 मई को इसी परिवर्तित मार्ग से भावनगर टर्मिनस लौटेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story