अंधेरे में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो चचेरे भाइयों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अंधेरे में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो चचेरे भाइयों की मौत


अंधेरे में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो चचेरे भाइयों की मौत


बाड़मेर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा धनाऊ थाना क्षेत्र के मीठे का तला गांव में में हुआ।

धनाऊ थानाधिकारी दीप सिंह ने बताया कि मृतक हरीश (22) और पेमाराम (26) निवासी बूथ राठौड़ान थे। दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे। अंधेरा होने के कारण उन्हें आगे चल रहा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया, जिससे बाइक ट्रैक्टर से जा भिड़ी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों शवों को धनाऊ अस्पताल की माेर्चरी में शिफ्ट करवाया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। दोनों मृतक खेती-बाड़ी के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। दोनों शादीशुदा थे। पेमाराम के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां शामिल हैं, जबकि हरीश की दो बेटियां हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story