भारत की पहली बेयर फुट मैराथन में दौड़े कोटा के पांच धावक

भारत की पहली बेयर फुट मैराथन में दौड़े कोटा के पांच धावक
WhatsApp Channel Join Now


भारत की पहली बेयर फुट मैराथन में दौड़े कोटा के पांच धावक


कोटा, 14 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के कुर्ग वेलनेस फाउंडेशन द्वारा दुनिया की पहली बेयरफुट मैराथन का सातंवा संस्करण 10 दिसंबर को आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के धावकों ने भाग लिया। राजस्थान से कोटा के कोटा के बेयरफुट धावक अमित चतुर्वेदी, शालीन मूंदडा एवं बेंगलुर से नीतीश गुप्ता ने 21 किलोमीटर एवं अंजन दास व अर्णव खरे ने 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित समय में नंगे पैर दौड कर कीर्तिमान बनाया। देश की इस अनूठी मैराथन में भाग लेने के लिए विभिन्न शहरों से 300 से अधिक धावकों में उत्साह से नंगे पैर दौड पूरी की।

बेयरफुट मैराथन में सभी धावको को निर्धारित मापदडों के अनुसार अपनी दौड पूरी करने पर अभिनेता व फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। शहर के बेयरफुट रनर व कोच अमित चतुर्वेदी ने बताया कि नंगे पैर दौडने से रनिंग से होने वाली चोटों से काफी हद तक बचा जा सकता है। इससे पहले वे जयपुर से कोटा तक नंगे पैर दौड पूरी कर चुके हैं। शहर के कुछ पार्कों में कई धावक प्रतिदिन बेयरफुट रनिंग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story