बार एसोसिएशन डूंगरपुर के चुनाव सम्पन्न, सिद्धार्थ मेहता अध्यक्ष, विकास झांगिड़ बने सचिव

बार एसोसिएशन डूंगरपुर के चुनाव सम्पन्न, सिद्धार्थ मेहता अध्यक्ष, विकास झांगिड़ बने सचिव
WhatsApp Channel Join Now
बार एसोसिएशन डूंगरपुर के चुनाव सम्पन्न, सिद्धार्थ मेहता अध्यक्ष, विकास झांगिड़ बने सचिव


बार एसोसिएशन डूंगरपुर के चुनाव सम्पन्न, सिद्धार्थ मेहता अध्यक्ष, विकास झांगिड़ बने सचिव


डूंगरपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। बार एसोसिएशन डूंगरपुर के वर्ष-2024 के अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिये शुक्रवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणिय एवं महासचिव पद के लिये सीधा मुकाबला देखने को मिला।

निर्वाचन अधिकारीगण अधिवक्ता प्रकाश पटेल, नगीन पटेल एवं प्रकाशचन्द्र परमार ने बताया कि बार एसोसिएशन डूंगरपुर के वर्ष-2024 के अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिये शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई मतदान प्रक्रिया में कुल 223 मतदाताओं में से 210 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, 8 दिसम्बर को बाहर जाने वाले मतदाताओं में से गुरुवार को तीन मतदाता ने निर्वाचन कार्यालय में प्रत्यक्ष उपस्थित होकर मतदान किया तथा मतदान स्थल पर उपस्थित होने में असक्षम तीन मतदाताओं के निवास पर जाकर मतदान प्राप्त किया। इस प्रकार कुल 6 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में कुल 223 मतदाताओं में से 216 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं, 7 मतदाता अनुपस्थित रहे। अध्यक्ष एवं महासचिव के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये विवेक दीक्षित, सिद्धार्थ मेहता एवं लक्ष्मण कोटेड एवं महासचिव पद के लिये विकास जांगिड एवं सूर्यसिंह शक्तावत के मध्य मुकाबला रहा। चुनाव को लेकर बार सभागार में अधिवक्ताओं की सवेरे से ही चहल-पहल शुरू हो गयी थी तथा प्रत्याक्षी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाते हुए नजर आए। दोपहर 3:00 बजे बाद परिणाम जारी हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ मेहता ने 83 वोट से जीत हासिल की। वहीं, सचिव पद पर विकास जांगिड़ ने 26 मतों से जीत हासिल की। जीत की घोषणा के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई और फूलमाला पहनाकर बधाई दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश पटेल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 132 मत सिद्धार्थ मेहता को प्राप्त हुए। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी लक्ष्मण कोटेड को 49 वोट व बार अध्यक्ष विवेक दीक्षित को 35 वोट मिले। इसी प्रकार सचिव पद पर विकास जांगिड़ को 120 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी सूर्यसिंह राठौड़ को 94 वोट मिले वहीं, दो वोट निरस्त हुए। जीत के बाद बार एसोसिएशन के वकीलों ने आतिशबाजी कर दोनों विजेताओं को फूलमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story