बार एसोसिएशन बीकानेर ने किया कार्य बहिष्कार, दिया मंत्री को ज्ञापन

बीकानेर, 18 सितंबर (हि.स.)। बार एसोसिएशन, बीकानेर ने बीकानेर में राजस्थान उच्च न्यायालय की बैंच को स्थापित करने की मांग को लेकर सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया और न्यायालयों में पैरवी नहीं की गई।
मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि आज जिला कलेक्टर के मार्फत बार एसोसिएशन बीकानेर के सचिव हितेश कुमार छंगाणी के नेतृत्व में राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं विधि मंत्री भारत सरकार को 165 वां ज्ञापन प्रेषित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।