रिश्वत कांड में बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल से सदाचार कमेटी की लंबी पूछताछ, चार्जशीट जल्द
जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा में सवालों के बदले रिश्वत लेने के गंभीर आरोपों में फंसे भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल से बुधवार को विधानसभा की सदाचार कमेटी ने विस्तार से पूछताछ की। कमेटी ने विधायक के साथ-साथ इस मामले के जांच अधिकारी और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी संदीप सारस्वत से भी सवाल-जवाब किए।
सदाचार कमेटी के सामने पेश होने के बाद एसीबी के जांच अधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि रिश्वत मामले में जांच पूरी हो चुकी है और अगले सप्ताह कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विधायक ने विधानसभा में खान से जुड़े सवाल लगाए थे और उन्हें वापस लेने के बदले रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने पटेल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
सदाचार कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। कमेटी केवल एसीबी की जांच पर ही निर्भर नहीं रहेगी, बल्कि अपने स्तर पर भी जांच करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर विधायक को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और कानूनी राय भी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा स्पीकर को सौंपी जाएगी। कमेटी ने पूछताछ पूरी कर ली है, लेकिन अभी तक अपनी फाइंडिंग्स या अंतिम रिपोर्ट को लेकर कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि रिपोर्ट आने में अभी और वक्त लग सकता है। आज की पूछताछ में भी विधायक जयकृष्ण पटेल ने खुद को बेगुनाह बताते हुए सबूत पेश करने का दावा किया है, जिनकी जांच कमेटी अपने स्तर पर करेगी।
गौरतलब है कि चार मई 2025 को एसीबी ने बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे जमानत पर हैं। विधानसभा स्पीकर ने इसी मामले को मई 2025 में सदाचार कमेटी को सौंपा था। मानसून सत्र में रिपोर्ट पेश होनी थी, लेकिन कमेटी ने समय मांग लिया था।
सदाचार कमेटी की जांच रिपोर्ट विधानसभा स्पीकर को सौंपी जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट को सदन में रखा जाएगा। यदि कमेटी किसी तरह की सजा या निलंबन की सिफारिश करती है, तो अंतिम फैसला विधानसभा में वोटिंग के जरिए लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

