बंजारा समाज ने लिया नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
बंजारा समाज ने लिया नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प


जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। घुमंतू जाति उत्थान न्यास जयपुर महानगर की ओर से रविवार को अपनी बस्ती अपना हवन कार्यक्रम के अंतर्गत कालवाड़ रोड माचवा की राम कुटिया स्थित बंजारा बस्ती में सुबह नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया गया। बाबा रामदेव जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में साठ जोड़ों ने गायत्री मंत्रोच्चार के साथ दो पारियों में आहुतियां अर्पित की। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के विद्वानों की टोली ने विधि विधान से यज्ञ करवाया।

व्यासपीठ से प्रहलाद शर्मा और विपिन पारीक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प करवाया। उपस्थित सभी लोगों ने हवन की पूर्णाहुति में किसी भी तरह का नशा नहीं करने, अभक्ष्य भोजन का त्याग करने का संकल्प लिया। मुख्य वक्ता घुमंतू जाति उत्थान न्यास के जयपुर महानगर प्रमुख राकेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को राष्ट्र विकास में मिलकर योगदान का आग्रह किया। गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा के मनोज पारीक ने दुपट्टा ओढ़ाकर सभी का अभिनंदन किया। बंजारा समाज के भैंरूराम बंजारा और भंवरराम बंजारा ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर नेत्र रोग परीक्षण शिविर और नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

Share this story