महाकुंभ पर्व पर सुरक्षा कारणों से प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर पार्सल यातायात पर प्रतिबंध

WhatsApp Channel Join Now
महाकुंभ पर्व पर सुरक्षा कारणों से प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर पार्सल यातायात पर प्रतिबंध


कोटा, 9 जनवरी (हि.स.)। महाकुंभ पर्व पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज क्षेत्र के सात रेलवे स्टेशनों प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, सुबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज संगम, फाफामऊ एवं प्रयाग के प्लेटफ़ॉर्मों पर 10 जनवरी से 01 मार्च 2025 के बीच पार्सल यातायातों को प्रतिबंधित किया गया है। जिससे मेला के दौरान यात्रियों का स्वतंत्र आवागमन प्लेटफार्म पर हो सके एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार पार्सल यातायात 13 जनवरी पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर पूर्णिमा, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 03 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा एवं 26 फरवरी महा शिवरात्रि के मुख्य स्नान के तीन दिन पूर्व एवं उसके तीन दिन बाद के दिनों में प्रतिबंधित रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story