राजस्थान की स्कूलों में लगा कैंची-चाकू लेकर जाने पर बैन : शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान की स्कूलों में लगा कैंची-चाकू लेकर जाने पर बैन : शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन


जयपुर/बीकानेर, 17 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर के स्कूल में हुए हिंसक घटनाक्रम के बाद अब शिक्षा विभाग एक्टिव मोड में आ गया है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने स्कूलों में स्टूडेंट्स को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके बाद अब स्टूडेंट्स स्कूल में धारदार हथियार, चाकू, कैंची, छुरी के साथ ही किसी तरह की नुकीली वस्तु लेकर नहीं जा सकेंगे। इसको लेकर टीचर्स द्वारा भी लगातार स्टूडेंट्स को गाइड करने के साथ स्कूल बैग की चेकिंग भी की जाएगी। अगर इसके बावजूद किसी स्टूडेंट द्वारा लापरवाही की जाती है, स्कूल उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि परिवार अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए स्कूल सबसे सुरक्षित स्थान होना चाहिए। किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत स्कूल में किसी तरह के नुकीले या धारदार उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। नई गाइडलाइन को लेकर न सिर्फ स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक सूचना लगाई जाएगी। बल्कि, प्रार्थना सभा में भी टीचर्स स्टूडेंट को लगातार यह गाइडलाइन बताएंगे। ताकि प्रदेशभर के स्कूलों में किसी तरह के हिंसक घटनाक्रम को रोक जा सके।

बच्चों पर निगरानी रखेंगे टीचर्स

मोदी ने कहा कि टीचर्स द्वारा रैंडमली स्टूडेंट्स की चेकिंग की जाएगी। उनके स्कूल बैग भी चेक किए जाएंगे। ऐसे में अगर उनके पास से किसी भी तरह का नुकीला या फिर नुकसान करने वाला सामान मिलता है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही अगर स्कूल टीचर को बच्चों के व्यवहार में अचानक परिवर्तन लगता है, उनकी निगरानी और काउंसलिंग करेंगे। उनके पेरेंट्स को भी इसकी जानकारी देंगे। मोदी ने कहा कि न सिर्फ टीचर्स बल्कि पेरेंट्स भी अपने बच्चों के स्कूल बैग की रैंडम चेकिंग करें। उनसे बातचीत कर उनके व्यवहार को समझे। क्योंकि यह बच्चों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।

गाइडलाइन को लागू करना टीचर्स की जिम्मेदारी

उधर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गाइडलाइन को लागू करना सभी टीचर्स की जिम्मेदारी होगा। ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट लापरवाही बरतता है। तो पहले टीचर्स उसके पेरेंट्स को इसकी जानकारी देंगे। अगर इसके बाद भी सुधार नहीं होता है, तो स्टूडेंट के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story