भारत- पाक सीमा पर मिला गुब्बारा

भारत- पाक सीमा पर मिला गुब्बारा
WhatsApp Channel Join Now
भारत- पाक सीमा पर मिला गुब्बारा


श्रीगंगानगर, 6 मई (हि.स.)। अनूपगढ़ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गांव 7 के (बी) के एक खेत में सोमवार सुबह 6.30 बजे लाल-सफेद रंग का पाकिस्तानी गुब्बार मिला है। गुब्बारे पर पर 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा हुआ है। गुब्बारे के साथ करीब एक मीटर लंबा धागा बंधा मिला।

अनूपगढ़ पुलिस थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रमेश के अनुसार भारत- पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांव 7 के (बी) में किसान सुलखन सिंह पुत्र नायब सिंह को सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे खेत में टॉय ऐरोप्लेन आकार का गुब्बारा दिखा। किसान की सूचनापर बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और गुब्बारे की गहनता से जांच की। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ था। जांच के दौरान गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इसके बाद गुब्बारे को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने किसानों से अपील की है कि अगर उन्हें खेत में कोई भी संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को जरूर दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story