बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा धर्म परिवर्तन का सेंटर, दो हिरासत में
भरतपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। डीग जिले के कुम्हेर इलाके में रविवार काे धर्म परिवर्तन का एक सेंटर पकड़ा गया है। बजरंग दल के लोगों ने सेंटर से दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही मौके से बरामद हुआ ईसाई धर्म का सामान भी पुलिस को सौंप दिया।
बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश कुमार ने बताया कि यहां कई महीनों से धर्म परिवर्तन का सेंटर चल रहा था। लेकिन बारिश के कारण आज सेंटर पर बाहर से लोग नहीं आ पाए थे। डहरा गांव में कई दिनों से धर्म परिवर्तन का सेंटर चल रहा था। जिसकी लगातार सूचना मिल रही थी। हर रविवार को गांव में धर्म परिवर्तन करवाया जाता था। आज भी सूचना पर बजरंगदल के करीब 20 कार्यकर्ता डहरा गांव पहुंचे। जहां कुछ कार्यकर्ता सेंटर के अंदर चले गए और अपना इलाज करवाने की बात कहकर वहीं बैठ गए। धर्म परिवर्तन सेंटर में अनिल और संजय नाम के दो व्यक्ति वहां मौजूद महिला और लोगों को ईसाई धर्म के बारे में बता रहे थे। साथ ही वह हिंदुओं के देवी देवताओं की बुराई कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें धर्म परिवर्तन करवाते समय पकड़ लिया। इस दौरान वह लोग हंगामा करने लगे। दोनों व्यक्तियों के पास बैग में रुपए, होली वाटर (पादरी द्वारा दिया जाने वाला पानी), एक बैग, अंदर पर्चियां, ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें, पोस्टर और ईसा मसीह की फोटो मिले हैं। वह लोग पैसे का लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। दोनों व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन के सेंटर की सूचना पर हमारी टीम 12 बजकर 45 मिनट पर पहुंची थी। सेंटर के अंदर चार महिलाएं, पांच बच्चों सहित करीब 15 लोग मौजूद थे। हमने उन्हें जाने दिया। लेकिन जो लोग धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुम्हेर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि नितेश नाम के व्यक्ति द्बारा धर्म परिवर्तन की शिकायत दी गई है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।