बजरंग दल सेवा सप्ताह सम्पन्न
जयपुर, 30 जून (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल जयपुर महानगर द्वारा विद्याधर, गालव ओर सांगानेर जिले में सेवा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जयपुर महानगर बजरंग दल संयोजक सुमित खंडेलवाल ने बताया कि बजरंग दल देश की सेवा में हमेशा ही अग्रणीय पंक्ति में रहा है। इसका उद्देश्य सेवा बस्तियों में जिन लोगों तक चिकित्सा सुविधा नहीं पहुंच पा रही,उनको इससे लाभार्मित करने का उद्देश्य है पूरे देश भर में 24 जून से 30 जून के बीच बजरंग दल सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। बजरंग दल के तीन मुख्य उद्देश्यों में से एक जन सेवा है और युवाओं को नशे से मुक्त और देशभक्ति युक्त करना है। इसके अंतर्गत आँखों की जाँच एवं सामान्य चिकित्सा शिविर इस सप्ताह में पूर्ण किए गए।
सेवा के कैंप निम्न स्थान पर आयोजित किए गए -
शास्त्री नगर -स्वामी बस्ती टैगोर नगर छैल छबीले बालाजी का मंदिर
विद्याधर नगर - राधागोविन्द जी का मंदिर ,सरकारी स्कूल के पास, पुराना विद्याधरनगर जयपुर
हरमाड़ा प्रखंड -रामदेव मंदिर रोड न 17 वि के आई एरिया
बालाजी प्रखंड - मनोज क्लासेस बालाजी विहार लुणावत चैंबर वाली गली बेनाड रोड।
करधनी प्रखंड - रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर , बलाइयो का मोहल्ला, नांगल बस्ती।
विजय प्रखंड - शिव मंदिर पार्क (सहारा हॉस्पिटल के पास), नारायण नगर, मुरलीपुरा।
झोटवाड़ा प्रखंड-इच्छापूर्ण गणेश मंदिर धनको मोहल्ला झोटवाड़ा जयपुर।
गालव जिले - गुरुनानक प्रखण्ड।
सांगानेर जिले - सीतापुरा प्रखण्ड।
हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।