राज विस चुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने किया 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने किया 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान


जयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से गुरुवार देर शाम को आगामी राजस्थान सभा चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बाड़ी-जसवंत सिंह गुर्जर, किशनगढ़ वास-सिमरत कौर, मंडावा-सद्दिक खान, श्रीमाधोपुर-डॉ मंगल चंद यादव, बगरू-डॉ भवानी शंकर, सलूंबर-कन्हैयालाल, उदयपुर शहर-राजकुमार यादव,निंबाहेड़ा-राधेश्याम मेघवाल, बड़ी सादड़ी-भवानीलाल,बेगूं-औकार सिंह, कपासन-बालू नायक, चित्तौड़गढ़- रामेश्वर बेरवा,राजसमंद-विनोद सोनवाल, धरियावाद-कन्यालाल मीणा,डूंगरपुर-जीवनलाल,सागवाड़ा-दलजी मीणा, बागीदौरा-परवीन, बांसवाड़ा-प्रकाश चरकोटा,डग- डालूराम, झालरापाटन-मकसूद मंसूरी, खानपुर-संजू, मनोहरधाना-चंद्र सिंह, सांगोद-आचार्य धनराज शर्मा ,लाडपुरा-हरीश कुमार, किशनगंज रामदयाल मीणा, हिंडोली-सत्यनारायण, देवली उनियारा-ओमप्रकाश, टोंक-अशोक कुमार, सादुलशहर -राजेंद्र कुमार मेहरा, वैर- चिरमोली राम, अनूपगढ़-किशन लाल, सिवाना- दीपाराम उर्फ दीपक बरबड, बाड़मेर-हरखाराम, सिरोही-सुरेश कुमार, आबू पिंडवाड़ा-सुरेंद्र कुमार,रेवदर-बीना राम मेघवाल, सोजत-सूरजमल, पिलानी धर्मपाल जिलोवा, चौहटन -भारथाराम, जैसलमेर-मुरानदान चारण,गंगापुर परमानंद सैन,बीकानेर पूर्व- मनोज श्रीदेव, खाजूवाला-मायावती और लूणकरणसर खेताराम को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story