दादा-पोता दौड़ में देश की प्रथम एवरेस्ट विजयिनी बचेन्द्री पाल ने दिया फिटनेस का संदेश

WhatsApp Channel Join Now


बीकानेर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। मगन बिस्सा मेमोरियल ट्रस्ट, बीकानेर और एनएएफ चेप्टर के सहयोग से बीकानेर में पहली बार नवाचार करते हुए दादा-पोता मैराथन का आयोजन वृंदावन पार्क में किया गया।

पर्वतारोही मगन बिस्सा की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित इस मैराथन की मुख्य अतिथि देश की प्रथम एवरेस्ट विजयिनी बचेन्द्री पाल थी। दादा-पोता, दादी-पोती, नाना-दोहिता व नानी-दोहिती की दौड़ में धावकों का उत्साहवर्द्धन करने के लिये हिमालयन टीम की सदस्य उड़िसा की चेतना साहू, महाराष्ट्र की विमला नेगी देओस्कर, अहमदाबाद से गंगोत्री, छत्तीसगढ़ से सविता धपवाल, लखनऊ से मेजर कृष्णा दुबे, झारखंड से पायो मुर्मु, जमशेदपुर से एल अन्नपूर्णा और बीकानेर की डा. सुषमा बिस्सा मंचस्थ थी।

बचेन्द्री पाल ने दादा-पोता मैराथन के आयोजन पर भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कि फिटनेस का संदेश देने के लिये इस प्रकार के आयोजन प्रभावी होते है तथा फन के साथ स्वास्थ्य के लिये जागरूकता भी पैदा करते है। बचेन्द्री पाल के साथ उपस्थितों ने फोटो खिंचवाने के प्रति रूचि दिखाई व पूरी टीम के साथ महिलाओं, युवतियों व बच्चों ने खूब फोटो खिंचवाई। दादा-पोता मैराथन में 28 पुरूष वर्ग के संभागियों और महिला वर्ग में 36 धावकों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Share this story