खाटूनगरी में मना बाबा श्याम का जन्मदिन, पांच लाख से अधिक भक्तों ने लिया आशीर्वाद

खाटूनगरी में मना बाबा श्याम का जन्मदिन, पांच लाख से अधिक भक्तों ने लिया आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
खाटूनगरी में मना बाबा श्याम का जन्मदिन, पांच लाख से अधिक भक्तों ने लिया आशीर्वाद


सीकर, 24 नवंबर (हि.स.)। खाटूनगरी में गुरुवार अलसुबह से देर रात तक हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम की गूंज रही। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर पांच लाख से अधिक भक्तों ने धोक लगाकर मनौतियां मांगी। भक्तों में सबसे पहले लखदातार को बधाई देने की होड़ लगी रही।

कार्तिक शुक्ला प्रबोधनी (देवउठनी ) एकादशी के मौके पर हारे के सहारे बाबा श्याम के जन्मदिन के मौके पर मथुरा व वृंदावन के कारीगरों ने फूलों से खास सजावट की। दशमी की रात से लगातार तोरण द्वार से पदयात्रा मार्ग श्याम मंदिर तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। रींगस रोड़ पर पिछले दो दिनों से मेला जैसा माहौल बना रहा। मंदिर परिसर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पुजारी गोपाल व्यास, गुवाड़ चौक स्थित प्राचीन राधा वल्लभ मंदिर में पुजारी पुरुषोत्तम शर्मा व काशीदा बावड़ी पर स्थित शीश के दानी श्याम मंदिर में भगवान को भोग लगाकर प्रसादी बांटी। दुकानों पर एक किलो से लेकर दो क्विंटल से अधिक के केक की जमकर बिक्री हुई। मेले का समापन द्वादशी शुक्रवार को हुआ।

एकादशी की रात्रि को श्याम पंचायती विश्राम भवन, होटल सवामणी, राधे की हवेली, श्याम तोदी भवन, श्याम मित्र मण्डल, गढवाली सहित अन्य धर्मशालाओं में श्याम भक्तों ने बाबा की जोत जलाकर व केक काटकर भजन व कीर्तन के माध्यम से लखदातारी श्याम का गुणगान किया। इस दौरान नंदकिशोर शर्मा, लखबीर सिंह लक्खा, पप्पू शर्मा खाटूवाले, अमानत अली खाटू भजन गायको आदि ने हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम.., कीर्तन की है रात..जैसे अनेक प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story