पुष्कर से लाए 501 किलो फूलाें से बाबा रामदेव मंदिर को सजाया
जैसलमेर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के रामदेवरा कस्बे में दीपावली पर्व पर बाबा रामदेव मंदिर को फूलों से सजाया गया है। बाबा रामदेव के एक भक्त पुष्कर के रहने वाले जीवनराम माली ने यह सजावट की है। वे पुष्कर से 501 किलो अलग-अलग प्रजातियों के फूल यहां लेकर पहुंचे और पूरे मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया है। इसके लिए स्थानीय प्रजातियों के अलावा कोलकाता से भी फूल मंगवाए गए हैं। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी इस काम में लगे हैं।
जीवनराम माली ने बताया कि वे 2013 से यहां सजावट कर रहे हैं। साल में तीन बार नए साल, होली और दीपावली पर वे यहां अपनी ओर से सजावट करते हैं। इस साल भी दीपावली के अवसर पर अपने पूरे परिवार के साथ रामदेवरा आए हैं और मंदिर समेत बाबा की समाधि को सजाया है। एक दर्जन से भी अधिक प्रजाति के अलग-अलग फुल विशेष रूप से इस अवसर के लिए मंगाए गए हैं। जिनमे गेंदा, कमल, गुलाब, कलकत्ती और पिंक रोज सहित अन्य फूल शामिल हैं। पिछले 12 घंटे से भी अधिक समय से एक दर्जन से अधिक कलाकार अपने हाथों से अलग-अलग डिजाइन बनाकर मुख्य प्रवेश द्वार, समाधि स्थल, कचहरी परिसर सहित अन्य स्थानों पर सजाया है। पूरा मंदिर इन फूलों की खुशबू से महक उठा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।