भाजपा ने सांसद राजकुमार रोत के खिलाफ खोला मोर्चा, रोत और राहुल गांधी का पुतला दहन किया


बांसवाड़ा, 5 अप्रैल (हि.स.)।
भाजपा ने बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत और भारत आदिवासी पार्टी द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम बिल का समर्थन करने पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सांसद और पार्टी आदिवासी हित और समाज की बात करते रहे हैं, उन्हें तो इस बिल के समर्थन में वोट देना चाहिए था। परन्तु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजकुमार रोत ने इस संशोधन बिल के विरोध में वोट देकर आदिवासियों की भावनाओं के विपरीत काम किया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कनकमल कटारा के नेतृत्व में राजकुमार रोत और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कटारा ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से अब तक अनेक निर्णय लिए हैं, जो दशकों से जन भावनाओं के अनुरूप रहे हैं।
उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को मुस्लिम गरीब कल्याण, शिक्षा और चिकित्सा सेवा के लिए समर्पित बताया।
कटारा ने कहा कि पहले कुछ मुस्लिम बाहुबलियों ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर स्वयं बड़ा लाभ उठा रहे थे। मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों के अनुसार, अब जनजाति वर्ग की जमीन वक्फ बोर्ड नहीं हथिया सकेगा।
कनकमल कटारा ने राजकुमार रोत और बाप पार्टी के नेताओं पर आदिवासियों को गुमराह करने और युवाओं को बहकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये नेता युवाओं को नशे की प्रवृत्ति की ओर धकेल रहे हैं और सनातन धर्म के विरोध में हैं, साथ ही वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दे रहे हैं। कटारा ने विश्वास जताया कि यहां के जनजाति अब इन बातों को तेजी से समझ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष