आयुर्वेद विवि की टीम करवा रही योगाभ्यास
जोधपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में कोणार्क गनर्स, 59 मिडियम रेजिमेंट आर्मी कैंट शिकारगढ़ में संचालित 50 घण्टे के योग प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के लिए सोमवार को विभिन्न क्रियाएं करवाई गई।
मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस दौरान यौगिक सूक्ष्म व्यायाम, ऊर्ध्व ताड़ासन, कटि चक्रासन, वक्रासन, उत्तानपादासन, मकरासन मर्कट क्रिया, शलभासन, धनुरासन, शवासन, अनुलोम-विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम के शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों के बारे में जानकारी के साथ शास्त्रीय विधि से अभ्यास भी करवाया गया। शिविर का संचालन डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा एवं अभ्यास नर्सिंग स्टाफ सरोज यादव एवं योग सहायक श्याम लाल बिश्नोई द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।