निफ्ट जोधपुर में आयुर्वेद एवं हॉम्योपैथी ओपीडी शुरू
जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार से ओपीडी परामर्श की शुरूआत हुई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा कई हजार साल पुरानी है। इसीलिए आज भी इसमें किसी रोग का उपचार या उसकी रोकथाम करने के लिए हर्बल दवाओं के साथ-साथ विशेष प्रकार के योग, व्यायाम और आहार बदलाव आदि की भी मदद ली जाती है। इससे पहले कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने फीता काटकर आयुर्वेद एवं हॉम्योपैथी ओपीडी शुरूआत की।
निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. डॉ जीएचएस प्रसाद ने बताया कि आयुर्वेदिक नियमों के अनुसार हर व्यक्ति के शरीर में एक विशेष ऊर्जा होती है, जो शरीर को किसी भी बीमारी से ठीक करके उसे वापस स्वस्थ अवस्था में लाने में मदद करती है। प्रसाद ने कहा कि इस ओपीडी से स्टूडेन्ट्स, फैकल्टी मेंबर्स सहित सभी कर्मचारियों को मदद मिलेगी। इस मौके पर आयुर्वेद यूनिवर्सिटी से वैद्य ब्रह्मानंद शर्मा, डॉ गौरव नागर, निफ्ट की संयुक्त निदेशक प्रो. हरलीन साहनी सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।